हाल ही में, पश्चिम बंगाल ने एक ओपन – एयर क्लासरूम प्रोग्राम “परय शिक्षालय” का प्रमोचन किया।
भारतीय रेलवे सुरक्षा बल ने मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए “ऑपरेशन आहट” की शुरुआत की।
भारत की सबसे बड़ी सुरंग “अटल सुरंग” को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से विश्व की सबसे लंबी हाईवे सुरंग का प्रमाणपत्र मिला है।
हाल ही में, भारत सरकार ने 2022-23 के केंद्रीय बजट में राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम “पर्वतमाला” की घोषणा की है।
एआरसीआई ने हाइड्रोजन के उत्पादन में कम कार्बन पैदा करने वाली ऊर्जा पद्धति का विकास किया है।
परय शिक्षालय
पश्चिम बंगाल सरकार ने परय शिक्षालय की शुरुआत की है।
परय शिक्षालय का शाब्दिक अर्थ है – पड़ोस स्कूल।
यह केवल प्री-प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चो के लिए संचालित हुए है।A
परय शिक्षालय का उद्देश्य
पश्चिम बंगाल के पिछड़े हुए क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच को पुख्ता करने के लिए।
बच्चों की जरूरी स्कूली शिक्षा के लिए माता पिता को प्रोत्साहित करना।
ऑपरेशन आहट
भारत में मानव तस्करी एक बहुत सोचनीय स्थिति हो गई है। एक अध्ययन के अनुसार, ज्यादातर तस्करी स्टेशंस में रहने वाले अनाथ बच्चों की होती है।
ऑपरेशन आहट की शुरुआत इसी तस्करी को रोकने के लिए हुई है।
बता दें कि, ऑपरेशन आहट शुरुआती चरण में मुख्य रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए प्रारंभ होगी।
वर्तमान में, भारतीय रेल के अनुसार कुल 21000 ट्रेनों का संचालन होता है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में तस्करी सबसे ज्यादा लंबी दूरी की सीमांत क्षेत्र की ट्रेनों में होती है।
भारत में मानव तस्करी से जुड़े कुछ प्रमुख तथ्य
आरपीएफ के डेटाबेस के अनुसार, सन 2017 से 2021 के बीच आरपीएफ ने करीब 2000 महिलाओं को तस्करी से बचाया है।
भारतीय आपराधिक रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, भारत में हर साल करीब 2200 मामलें तस्करी से जुड़े होते हैं।
ऑपरेशन आहट की कार्यविधि
आरपीएफ लंबी दूरी की सीमावर्ती ट्रेनों में स्पेशल फोर्सेज की तैनाती करेगी जिसका मुख्य कार्य ट्रेनों में सफर कर रही और स्टेशन में उपस्थित महिलाओं और बच्चों को तस्करों से बचाना होगा।
इस ऑपरेशन के अंतर्गत साइबर सेल की स्थापना की जाएगी।
इससे म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश के क्षेत्रों में चलने वाली ट्रेनों में विशेष नजर रखी जायेगी।
आरपीएफ पुख्ता सबूत मिलने की दशा में स्थानीय पुलिस के साथ काम करेगा।
अटल सुरंग
हाल ही में, नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने “10000 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग” का प्रमाणपत्र दिया है।
अटल सुरंग का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2020 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हुआ हुआ था।
यह 9.02 किलोमीटर लंबी है तथा इसका निर्माण मनाली से सरचू के बीच की दूरी कम करने के लिए हुआ है।
यह सुरंग सर्दियों में 6 महीने तक बंद रहता है।
यह सुरंग बहुत ही दुर्गम रोहतांग दर्रे से होकर गुजरती है।
पर्वतमाला कार्यक्रम
हाल में ही भारत सरकार ने दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से सड़क परिवहन को सुगम बनाने के लिया 2022-23 के केंद्रीय बजट में पर्वतमाला कार्यक्रम की शुरुआत की है।
यह कार्यक्रम सार्वजनिक और प्राइवेट दोनो सेक्टर की भागीदारी से कार्यान्वित होगा।
यह योजना शीघ्र ही उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और देश के पूर्वोत्तर राज्यों में शुरू होगी।
सरकार इस योजना के प्रारंभिक चरण में 60-60 किलोमीटर की 8 रोपवे परियोजनाओं का ठेका सार्वजनिक और प्राइवेट सेक्टरों को देगी।
इस कार्यक्रम के लाभ
रोपवे परिवहन के सबसे तेज साधनों में से एक है।
यह काफी सस्ता और सुरक्षित तरीका है।
यह पर्यावरण के सबसे अनुकूलित साधनों में से एक है।
यह कार्यक्रम दुर्गम पहाड़ी इलाकों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी का सबसे विकल्प है।
एआरसीआई की नई ऊर्जा पद्धति
भारतीय वैज्ञानिकों ने उच्च शुद्धता के हाइड्रोजन उत्पादन के लिए नई ऊर्जा पद्धति विकसित की है।
हाइड्रोजन एक सतत ऊर्जा का साधन है।
आने वाले वर्षो में हाइड्रोजन की खपत काफी बढ़ने की उम्मीद है।
इस नई ऊर्जा पद्धति में, इलेक्ट्रोलाइसिस तथा पुनर्गठन प्रक्रियाओं को एक-साथ चलाने से मेथेनॉल तथा पानी के समिश्रण की सहायता से हाइड्रोजन पैदा की जा सकती है।
इस पद्धति का लाभ
इस पद्धति से हाइड्रोजन उत्पादन में बिजली के उपयोग में कमी आयेगी।
2 thoughts on “Current Affairs 10 Feb 2022 करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज”
2 thoughts on “Current Affairs 10 Feb 2022 करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज”