उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। सभी अभ्यर्थी अब परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ये पूरी कोशिश की जा रही है इस परीक्षा को उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले ही पूरा करा लिया जाए। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा २०२१ के जरिये उत्तर रपदेश में शिक्षक भर्ती करवाने की तैयार जोरों पर है। UPTET Exam 2021 नवंबर महीने में कराये जाने की कोशिश की जा रही है.
UPTET Exam 2021 के लिए 25 मई २०२१ से २१ जून २०२१ तक आवेदन करवाए गए थे। यह परीक्षा मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए थी लेकिन उत्तर प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते है। उत्तर प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए रिजर्वेशन की व्यवस्था नहीं रहेगी व उन्हें सामन्य श्रेणी में ही रखा जायेगा जिस से आरक्षण को कोई भी लाभ उन्हें नहीं मिल पायेगा। जिन भी अभ्यर्थियों ने UPTET Exam 2021 के लिए आवेदन किया है पोस्ट बहुत ही महत्यपूर्ण है।
UPTET Exam 2021 Admit Card
उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की तरफ से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर वर्ष उत्तर प्रदेश में नए शिक्षकों की भर्ती के लिए किया जाता है। उत्तर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष इस परीक्षा में हिस्सा लेते है। यूपी टीईटी के नोटिफिकेशन के अनुसार 17 नवंबर 2021 को UPTET Admit card 2021 को अपलोड कर दिए जाएगा। जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो updeled.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
UPTET Admit Card 2021 Download
- यूपी टीईटी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले updeled.gov.in वेबसाइट पर जाए।
- वेबसाइट पर जाने के बाद एडमिट कार्ड की ऑप्शन कर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले आपको जरुरी जानकारी डालनी पड़ेगी जैसे की रोल नंबर और जन्म तिथि।
- जानकारी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका एडमिट कार्ड आपके सामने खुल जाएगा।
- इसे प्रिंट/डाउनलोड करने के लिए प्रिंट दिस की ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आपके डिवाइस में प्रिंटर कनेक्ट है तो ये एडमिट कार्ड प्रिंट हो जाएगा, अगर प्रिंटर कनेक्ट नहीं है तो ये एडमिट कार्ड आपकी डिवाइस में पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप बाद में प्रिंट करवा सकते है।
- डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड आपको downloads या documents के फोल्डर में मिलेगा।
- एडमिट डाउनलोड करने की प्रक्रिया को 20 नवंबर 2021 से 25 नवम्बर 2021 के बीच में पूरा कर ले क्यूंकि शुरुआती समय में व अंत समय में वेबसाइट पर लोड बढ़ जाता है जिस से वह डाउन हो सकती है।
UPTET Exam Date 2021
उत्तर शिक्षा विभाग ने मई २०२१ से ही इस परीक्षा के लिए आवेदन मंगाना शुरू कर दिए थे। अक्टूबर 2021 के अंत तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया व अब 17 नवंबर 2021 को इस से सम्बंधित एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। इस परीक्षा को करने का लक्ष्य 28 नवंबर 2021 रखा गया है। यूपी टीईटी परीक्षा दो पालियों में कराई जायेगी। प्रथम पाली में 10 बजे से 12:30 तक प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा होगी व 2:30 से 5 बजे के बीच में जूनियर पाली की परीक्षा कराई जायेगी।
यूपी टीईटी 2021 में कुल आवेदन की संख्या 21 लाख 62 हजार हुई है। जिसमे से 13 लाख 52 हजार अभ्यर्थियों ने एक परीक्षा व 8 लाख 10 हजार अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है।
UPTET Guidelines
- वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि 17 नवंबर 2021 है।
- अगर कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि को एडमिट कार्ड लाना भूल जाता है तो उसका बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अवस्था में एग्जाम सेण्टर के अंदर प्रवेश नहीं हो सकता।
- अभ्यर्थियों को एग्जाम सेण्टर पर अपन एक पहचान पत्र भी ले जाना होगा।
- पहचान पत्र के लिए अभ्यर्थी अपनी वोटर आईडी , आधार कार्ड , पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी एक चीज़ ले जा सकते है। (हमारी तरफ से आपको एक सुझाव है की वही आईडी प्रूफ ले जाए जिसमे आपका नाम, आपके पिता का नाम, जन्म तिथि आदि में कोई भी गलती न हुई हो)
UPTET Exam दिशा निर्देश
एग्जाम सेण्टर जाने पर अभ्यर्थियों को सभी जरुरी दिशा निर्देश का पालन करना होगा। अभ्यर्थी निम्नलिखित में से कोई भी चीज़ अपने साथ एग्जाम सेण्टर में नहीं ले जा सकते।
- किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या स्मार्ट डिवाइस उदाहरण स्मार्ट वॉच , फ़ोन , इयरफोन आदि।
- कैलकुलेटर
- सनग्लासेस
- किसी भी तरह का कागज़ एडमिट कार्ड के अलावा
निम्नलिखित बातें अभ्यर्थी अवश्य ध्यान में रखे।
- एग्जाम सेण्टर पर काम से काम 30 मिनट पहले पहुँचने की कोशिस करे।
- तय समय से पहले किसी को भी सेण्टर छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
- एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।
- किसी की अभ्यर्थी को अतिरक्त समय मिलने की कोई गुंजाइश नहीं होगी अगर आप देरी से आये है तो इसे आपकी ही गलती माना जाएगा।
- जहां भी आप एग्जाम देने बैठ रहे है पहले चेक कर लें वहाँ किसी भी तरह का कागज़ न पडा हो।
- एग्जाम देते समय किसी भी तरह के अनफेयर व्यवहार में भाग न लें।
Important Links
UPTET Exam 2021 की वेबसाइट | Click Here |
IGMCshimla का होम पेज | Click Here |