16 February 2022 Current Affairs in Hindi

16 February 2022 Current Affairs यहां पर उपलब्ध करवाए गए है। यह करंट अफेयर्स प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत जरुरी है। कई वर्षों से Hindi Current Affairs से सीधे सवाल पप्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। Current Affairs Feb करंट अफेयर्स यहां कवर किये जा रहे है जिस से विद्यार्थियों को UPSC Exam, SSC Exam, Bank Exam, NDA Exam, सिविल सेवा परीक्षा, राज्य सेवा आयोग में मदद मिलेगी।

Current Affairs Feb 2022

शिक्षा Hindi Current Affairs

आईएएस विनीत जोशी बने सीबीएसई के नए चेयरमैन

  • हाल ही में, आईएएस विनीत जोशी सीबीएसई के नए चेयरमैन बने हैं।
  • विनीत जोशी के पहले सीबीएसई के चेयरमैन मनोज आहूजा का स्थान लिया है।
  • विनीत जोशी पहले भी 2010 में सीबीएसई के चेयरमैन रह चुके हैं।
  • 14 फरवरी 2022 को शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस बात की जानकारी दी।
  • विनीत जोशी 1992 के मणिपुर बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

विदेश हिंदी करंट अफेयर्स

कनाडा के इतिहास का पहला आपातकाल

  • हाल ही में, कनाडा ने अपने इतिहास के पहले आपातकाल की घोषणा की है।
  • यह आपातकाल 14 फरवरी को लगाया गया।
  • यह आपातकाल, कोविड नियमो के खिलाफ ट्रक चालकों के विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के लिए लगाया गया।
  • बता दे कि, कनाडा में कोविड वैक्सीन को अनिवार्य बना दिया गया है।
  • इस घोषणा के परिणामस्वरूप पूरे देश में आंदोलन और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
  • इसी विरोध प्रदर्शन की वजह से पिछले कई हफ्ते से परिवहन और रोड बंद कर दिया गया है।
  • कनाडा की राजधानी ओटावा की प्रमुख सड़क भी बंद पड़ी है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त है।
  • इस विरोध प्रदर्शन की वजह से दैनिक रोजमर्रा की वस्तुओ की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही थी और पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी।
  • अतः विवश होकर कनाडा के प्रधानमंत्री को आपातकाल लगाना पड़ा।

इजरायल अपने नागरिक क्षेत्र में ड्रोन उडाने की अनुमति देने वाला पहला देश बना।

  • इजरायल अपने नागरिक क्षेत्र में ड्रोन उडाने की अनुमति देने वाला दुनिया का पहला देश बना है।
  • इस अनुमति के बाद ड्रोन का इस्तेमाल कृषि का विकास, फसलों में कीटनाशक का छिड़काव, अपराधों के निरीक्षण एवं आर्थिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए होगा।

खेल Current Affairs in Hindi

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जनवरी

पुरुष

  • पुरुष क्रिकेटरों में दक्षिण अफ्रीकन क्रिकेटर कीगन पीटरसन को “आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ” जनवरी चुना गया।
  • कीगन पीटरसन को भारत के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए चुना गया।
  • कीगन पीटरसन ने भारत के खिलाफ 46 की औसत से 3 टेस्ट मैचों में 276 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक बनाए थे।
  • इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने दो बार मैच जिताऊ पारी खेली थी।
  • इस सीरीज में, कीगन पीटरसन का बेस्ट स्कोर 82 रन था।

महिला

  • महिला क्रिकेटरों में इंग्लैंड की हीथर नाइट को “आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ” जनवरी चुना गया।
  • हीथर नाइट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच ड्रॉ करवाने वाली पारी के लिए “आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ” जनवरी चुना गया।
  • हीथर नाइट तब बैटिंग के लिए आई जब इंग्लैंड की टीम 169/8 में थी और ऑस्ट्रेलिया से 168 रन पीछे थी।
  • तब हीथर नाइट ने 9वें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी करके टीम को एक निश्चित हार से बचाया था।
  • इस मैच में हीथर नाइट ने 168 रन की नाबाद पारी खेली थी, जो इंटरनेशनल विमेन क्रिकेट में किसी भी कप्तान की दूसरी सबसे बड़ी पारी है।

देश 16 February 2022 Current Affairs

होप एक्सप्रेस

  • महाराष्ट्र में देश का प्रथम होप एक्सप्रेस की शुरुआत हुई है।
  • होप एक्सप्रेस योजना की शुरुआत कैंसर की रोकथाम के लिए हुई है।
  • इसकी शुरुआत की घोषणा महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की।
  • इस योजना के अंतर्गत आधुनिक मोजेक-3डी विकिरण मशीन को कोल्हापुर के एक अस्पताल में स्थापित किया गया है, जो देश में पहली बार स्थापित हुई है।
  • राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने होप एक्सप्रेस को महाराष्ट्र के हर जिले में स्थापित करने की घोषणा की है।

भारत और विदेश व्यापार Current Affairs Feb 2022

भारत और जर्मनी के बीच कार्य योजना 2022

  • गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, व्यापारिक गतिविधियों में तकनीकी बाधाओं को दूर करने, उत्पाद सुरक्षा बढ़ाने तथा उपभोक्ता संरक्षण को सुदृढ़ करने के लिए भारत और जर्मनी के बीच कार्य योजना 2022 पर हस्ताक्षर किया गया।
  • भारतीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और जर्मनी के आर्थिक व ऊर्जा मामलों के लिए जर्मन संघीय मंत्रालय के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे पर भारत-जर्मन कार्यकारी समूह की 8वीं वार्षिक बैठक आज वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई।
  • भारत और जर्मनी का यह कार्यकारी समूह 2013 से दोनो देशों के बीच में व्यापारिक सहयोग बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए वार्षिक बैठक करता है।
  • यह बैठक गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे को बेहतर ढंग से कार्यान्वित होने और लचीली प्रणालियों की दिशा में सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगी।
  • इस बैठक में वर्ष 2022 के लिए एक कार्य योजना पर सहमति हुई और दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षर किए गए जिसमें मोबिलिटी, ऊर्जा, चक्रीय अर्थव्यवस्था, स्मार्ट खेती/कृषि, चिकित्सा उपकरण, डिजिटलीकरण (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उद्योग 4.0 और अन्य नई प्रौद्योगिकी क्षेत्रों), मशीनरी सुरक्षा, चिकित्सा उपकरणों और अन्य यंत्र तथा बाजार की निगरानी करने में सहयोग होना शामिल है।

15 Feb 2022 Current Affairs in Hindi

14 Feb 2022 Current Affairs in Hindi

Chalcolithic Age UPSC History Notes in Hindi

2 thoughts on “16 February 2022 Current Affairs in Hindi”

Leave a Comment