6 March 2022 Current Affairs सभी महत्यपूर्ण तथ्य जुटाए गए है। इस आर्टिकल में हम IAS, State PSC exams, SSC, Railway, Bank Exam, NDA Exam, सिविल सेवा परीक्षा एवम् अन्य सभी तरह की परीक्षाओं हेतु विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से करेंट अफेयर्स की चर्चा करेगे। Hindi Current Affairs में देश विदेश की सभी महत्यपूर्ण जानकरियों को एकत्रित कर हम अपने पाठकों के लिए लाये है। Current Affairs in Hindi की यह पोस्ट हिंदी में वाले छात्रों के लिए बहोत अधिक उपयोगी साबित होगी।
रक्षा Hindi Current Affairs
भारत के पहले स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर हंसा-एनजी ने पुद्दुचेरी में समुद्र स्तर का परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया।
- भारत के पहले स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर हंसा-एनजी ने 19 फरवरी से 5 मार्च, 2022 तक पुद्दुचेरी में समुद्र स्तर परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है।
- यह सीएसआईआर-राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं द्वारा डिजाइन की गई है।
- इस विमान को 155 किमी/घंटा की गति से डेढ़ घंटे में 140 समुद्री मील की दूरी तय करते हुए पुद्दुचेरी के लिए 19 फरवरी, 2022 को उड़ाया गया था।
- इस समुद्र स्तर के परीक्षणों का उद्देश्य हैंडलिंग गुणों, क्लाइंब/ क्रूज प्रदर्शन, बाक्ड लैंडिंग, सकारात्मक और नकारात्मक जी सहित संरचनात्मक निष्पादन, बिजली संयंत्र तथा अन्य प्रणालियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना था।
- विमान के पायलट एएसटीई के विंग कमांडर के.वी. प्रकाश तथा विंग कमांडर दिलीप रेड्डी थे।
हंसा-एनजी की विशेषताएं
हंसा-एनजी जस्ट-इन-टाइम प्रीप्रेग (जेआईपीआरईजी) कम्पोजिट लाइट वेट एयरफ्रेम, ग्लास कॉकपिट, व्यापक पैनोरमिक व्यू के साथ बबल कैनोपी, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड फ्लैप आदि जैसी अनूठी विशेषताओं के साथ रोटैक्स डिजिटल कंट्रोल इंजन द्वारा संचालित सबसे उन्नत फ्लाइंग ट्रेनर में से एक है।
हंसा-एनजी को भारतीय फ्लाइंग क्लब की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह कम लागत तथा कम ईंधन खपत के कारण वाणिज्यिक पायलट लाइसेंसिंग (सीपीएल) के लिए एक आदर्श विमान है।
नारी सशक्तिकरण Current Affairs in Hindi
सिक्किम सरकार ने अम्मा और बहिनी योजना शुरू की।
- हाल ही में, सिक्किम सरकार ने घोषणा की है कि गैर कामकाजी महिलाओं को 20,000 रुपए दिये जाएंगे।
- इसके अलावा कक्षा 9 की छात्राओं को फ्री में नैपकिन पैड्स दिए जाएंगे।
- ये दोनो घोषणाएं अम्मा और बहिनी योजना के अंतर्गत की गई है।
खेल 6 March 2022 Current Affairs
भारत ने पहली बार विश्व पैदलचाल प्रतियोगिता में पदक जीता है।
- हाल ही में, मस्कट में चल रहे विश्व एथलेटिक पैदल चाल प्रतियोगिता में भारत की भावना जाट, रवीना और मुनीता प्रजापति ने कांस्य पदक जीता है।
- यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कोई महिला इस प्रतियोगिता में कोई पदक जीती हो।
- बता दे कि ये सब महिलाएं 20 किलोमीटर के वर्ग में ये पदक जीती।
Current Affairs in Hindi, 5 March 2022
1 thought on “6 March 2022 Current Affairs in Hindi”