5 March 2022 Current Affairs in Hindi जनरल नॉलेज

5 March 2022 Current Affairs सभी महत्यपूर्ण तथ्य जुटाए गए है। इस आर्टिकल में हम  IASState PSC examsSSCRailwayBank ExamNDA Exam, सिविल सेवा परीक्षा एवम् अन्य सभी तरह की परीक्षाओं हेतु विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से करेंट अफेयर्स की चर्चा करेगे। Hindi Current Affairs से प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न पूंछे जाते रहे है। Current Affairs in Hindi उन छात्रों बनाय गया है जिन्हे अंग्रजी व अन्य भाषा में दिक्कत है। आप किन अन्य टॉपिक पर पोस्ट चाहते है हमे करके बता सकते है।

5 March 2022 Current Affairs

खेल Hindi Current Affairs

लीजेंड लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन

  • बीते 4 मार्च को दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया।
  • द फॉक्स के अनुसार, उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ।
  • उनकी उम्र 52 साल थी।
  • बता दे कि उनका निधन थाईलैंड में हुआ।
  • वे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 1000 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी थे।

चिकित्सा Current Affairs in Hindi

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नागालैंड में आयुष स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि के निवेश की घोषणा की।

  • हाल ही में, केंद्रीय आयुष और पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने नागालैंड में आयुष स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक के बड़े निवेश की घोषणा की।
  • इस राशि से राज्य में 30 बिस्तरों वाला एक आयुष अस्पताल और 10 बिस्तरों वाले तीन अस्पताल के साथ एक आयुर्वेदिक कॉलेज भी विकसित किया जाएगा।
  • केंद्रीय मंत्री ने कोहिमा के रज़ा चेडेमा में एक एकीकृत आयुष अस्पताल का भी उद्घाटन किया।
  • 30 बिस्तरों वाले आयुष अस्पतालों को किहपिरे में विकसित किया जाएगा, जबकि 10 बिस्तरों वाले एक-एक आयुष अस्पताल को मोकोकचुंग, नागालैंड विश्वविद्यालय दीमापुर और वोखा में विकसित किया जाएगा।
  • इस क्षेत्र में आयुष में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय मंत्री ने लोंगलेंग में एक अत्याधुनिक आयुर्वेदिक महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की। इस महाविद्यालय को 70 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

संस्कृति 5 March 2022 Current Affairs in Hindi

संस्कृति मंत्रालय ने सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से आज ‘‘स्वच्छग्रह : स्वच्छता तथा स्वाधीनता का समारोह” का आयोजन किया।

  • संस्कृति मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय तथा आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से आज नई दिल्ली में ‘स्वच्छता, स्वधीनता तथा सुलभ’ के मूल विचार के साथ जन जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधीन में ‘‘स्वच्छग्रह” कार्यक्रम का आयोजन किया।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया गया।
  • पहले सत्र में सामाजिक सुधार तथा मानवाधिकार आंदोलन सुलभ सैनिटेशन के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक श्रोताओं को संबोधित किया।
  • इस अवसर पर हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के योग गुरु बाबा रामदेव भी वर्चुअल माध्‍यम से श्रोताओं को संबोधित किए।
  • इस अवसर पर अमृत महोत्सव फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग भी हुई।
  • इस कार्यक्रम में स्वच्छता, स्वाधीनता तथा सुलभ में वृद्धि करने के लिए एक गाने तथा फिल्म के प्रदर्शन के साथ-साथ नए विचारों तथा उपायों पर एक पैनल चर्चा भी की गई।
  • इस कार्यक्रम में ध्रुव-संस्कृत बैंड की प्रस्तुति भी हुई।
  • यह विश्व का ऐसा एकमात्र म्युजिक बैंड है, जो संस्कृत भाषा में वैदिक-गान तथा स्त्रोत गान की भारत की सबसे पुरानी परंपरा पर आधारित है।

नियुक्तियां Current Affairs March 2022

संजीव कपूर को जेट एयरवेज का ceo नियुक्त किया गया।

  • हाल ही में, संजीव कपूर को जेट एयरवेज का ceo नियुक्त किया गया है।
  • संजीव कपूर इससे पहले spicejet के मुख्य पद पर कार्यरत थे।

Current Affairs in Hindi, 04 March 2022

Current Affairs in Hindi, 03 March 2022

Russia Ukraine War UPSC point of view

3 thoughts on “5 March 2022 Current Affairs in Hindi जनरल नॉलेज”

Leave a Comment