26 March 2022 Current Affairs in Hindi

26 March 2022 Current Affairs in Hindi में कवर किया गया है। इन Hindi Current Affairs 2022 को इंटरनेट पर विभिन्न सोर्स से लिया गया है। यह हिंदी डेली करंट अफेयर्स छात्रों को IAS ExamSSC ExamState PSC ExamNDA ExamRailway Exam की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

26 March 2022 Current Affairs

26 March 2022 Current Affairs One Liner

  • बिहार में पहली बार सरकारी अस्पताल में test tube baby का जन्म हुआ। बता दे कि भारत में पहली बार test tube baby सन 1986 में हुई थी।
  • बिहार के जेल में बंद सूरज कुमार नामक व्यक्ति ने आईआईटी JAM (Joint Admission Test for Masters) पास की।
  • लोकसभा में वित्त विधेयक 2022 पारित हुआ
  • उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक डिप्टी चीफ मिनिस्टर होगे।
  • उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों में कक्षा की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य किया।
  • रक्षा मंत्रालय ने रूस से आने वाले 107 उत्पादों पर रोक लगाई है।
  • भारत आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका को 40,000 टन डीजल भेजेगा।
  • भारत में प्रथम डिजिटल यूनिवर्सिटी इसी साल अगस्त से शुरू हो सकती है।
  • कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि कर्नाटक की बोर्ड परीक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है।
  • उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू।
  • जलशक्ति राज्य मंत्री के अनुसार देश भर में लगभग 30,000 ग्रामीण आवासों में आर्सेनिक और फ्लोराइड युक्त पानी की पूर्ति हो रही है।
  • गुजरात रेल मंत्रालय ने कहा है कि सूरत में दिसंबर 2024 तक उसका खुद का बुलेट ट्रेन स्टेशन होगा।

विधेयक Hindi Current Affairs

लोकसभा में वित्त विधेयक 2022 पारित किया गया

  • हाल ही में, लोकसभा में वित्त विधेयक 2022 पारित किया गया
  • आभासी डिजिटल परिसंपत्तियों के कराधान और व्यवसाय व्यय के रूप में उपकर और अधिभार की अस्वीकृति के संबंध में स्पष्टीकरण बिंदुओं सहित 39 संशोधनों के साथ विधेयक का पारित होना, सरकार के लिए 1 अप्रैल से केंद्रीय बजट के प्रावधानों को लागू करने का मार्ग प्रशस्त करता है।
  • यह देखते हुए कि वित्त विधेयक इस बात पर प्रकाश डालता है कि कैसे सरकार ने, प्रधान मंत्री के नेतृत्व में, महामारी के दौरान कर नहीं बढ़ाने या इससे होने वाली वसूली के वित्तपोषण के लिए एक ‘सचेत निर्णय’ लिया।  
  • OECD की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए, निर्मला सीतारमण ने कहा कि जर्मनी, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, रूस और कनाडा सहित कम से कम 32 देशों ने COVID-19 महामारी के दौरान विभिन्न कर दरों में वृद्धि की, जबकि भारत ने ऐसा नहीं किया।

क्रिप्टो करेंसी टैक्स लगाने के लिए लोकसभा में मंजूरी मिली

  • हाल ही में पारित हुए वित्त विधेयक में क्रिप्टो करेंसी टैक्स लगाने के लिए लोकसभा में मंजूरी मिल गई है।
  • बता दे टैक्स की सीमा 30% तक हो सकती है।
  • बता दे कि इस वित्त वर्ष 2022-23 में सभी प्रकार के VDA (Virtual Digital Assets) पर 30% तक का टैक्स लगाया जाएगा।
  • वित्त विधेयक के अनुसार, cryptocurrency भी VDA के अंतर्गत आती है।
  • इसके अतिरिक्त, सभी प्रकार के VDA के लेन देन पर 1% का TDS भी काटा जाएगा।

Virtual Digital Assets क्या है?

हाल ही में, पारित वित्त विधेयक के अनुसार VDA अर्थात् Virtual Digital Assets उन सभी चीजों को कहा जायेगा जिनको स्टोर किया जा सकता है, ट्रांसफर किया जा सकता है और डिजिटल रूप से उसका कारोबार किया जा सकता है।

शिक्षा Current Affairs in Hindi

भारत में इसी साल के अगस्त तक भारत की अपनी पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू होगी।

  • हाल ही में, लागू की गई “New Education policy” के अंतर्गत प्रस्तावित डिजिटल यूनिवर्सिटी के इसी साल अगस्त तक शुरू होने के आसार है।
  • डिजिटल यूनिवर्सिटी में सीटों के लेकर किसी भी तरह का लिमिटेशन नही रहेगी।
  • बता दे कि, इन डिजिटल यूनिवर्सिटी में डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के कोर्सेज उपलब्ध रहेंगे।
  • यह भी खबर आई है कि ये डिजिटल यूनिवर्सिटी इस साल अपना खुद का कोई कोर्स नही चालू करेगी।
  • देश के कुछ उत्कृष्ठ शिक्षा संस्थान के द्वारा कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • एडमिशन, परीक्षा और कोर्सेज के नियम और नीतियां डिजिटल यूनिवर्सिटी ही बनाएगी केवल कोर्सेज नही उपलंध कराएगी।
  • इन सभी कोर्सेज के ऑनलाइन रेगुलर मोड में कक्षाएं संचालित होगी, जिनको अटेंड करना अनिवार्य होगा।
  • आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान समय में 18 से 23 साल तक के केवल 27% युवा ही उच्च शिक्षा को ग्रहण कर पाते हैं, जो समकक्ष देशों के मुकाबले अत्यंत कम है।

अंतर्राष्ट्रीय संबंध Current Affairs Daily

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 26-30 मार्च तक मालदीव और श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे।

  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और हिंद महासागर द्वीपसमूह में भारत समर्थित प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए शनिवार शाम को मालदीव पहुंचेंगे।  
  • गंभीर आर्थिक संकट के बीच नकदी संकट से जूझ रहे इस द्वीपीय देश को भारत की ओर से हाल ही में 2.4 अरब डॉलर की सहायता के बाद महत्वपूर्ण वार्ता के लिए उनका 28 से 30 मार्च के बीच श्रीलंका का दौरा करने का कार्यक्रम है।
  • कोलंबो और नई दिल्ली के आधिकारिक बयानों के अनुसार, श्री जयशंकर 29 मार्च को अपने क्षेत्रीय समकक्षों के साथ बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे।
  • कोलंबो में, श्री जयशंकर के नेतृत्व, राजपक्षे प्रशासन के प्रमुख मंत्रियों और तमिल राजनीतिक दलों सहित विपक्ष के प्रमुख सदस्यों से मिलने की उम्मीद है।  
  • भारत और श्रीलंका ने हाल ही में ऊर्जा और विकास क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

Current Affairs in Hindi, 25 March 2022

Current Affairs in Hindi, 24 March 2022

Current Affairs in Hindi, 27 March 2022

1 thought on “26 March 2022 Current Affairs in Hindi”

Leave a Comment