25 March 2022 Current Affairs का यह पोस्ट हिंदी करंट अफेयर्स 2022 को कवर करेगा। इन Hindi Current Affairs 2022 को इंटरनेट पर विभिन्न सोर्स से लिया गया है। यह हिंदी डेली करंट अफेयर्स छात्रों को IAS Exam, SSC Exam, State PSC Exam, NDA Exam, Railway Exam की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
25 March 2022 Current Affairs One Liner
रविन्द्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान बने।
GIF के निर्माणकर्ता Steve Wilhite का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक कराने की अंतिम तिथि जून 30 तक बढ़ाई गई।
राजस्थान संसद में राजस्थान पब्लिक एग्जामिनेशन बिल 2022 पास हुआ, जिसके अनुसार पेपर लीक होने पर 10 साल की जेल और 10 करोड़ तक के जुर्माना का प्रावधान किया गया इसके अलावा पेपर लीक करने वालो को 2 साल के लिए किसी भी पब्लिक एग्जामिनेशन के लिए बैन कर दिया जाएगा।
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
गूगल ने “Craftsart Cartoon Photo Tools” app को password चुराने के लिए बैन किया।
आरबीआई ने बेंगलुरु में इनोवेशन हब का उद्घाटन किया।
भारत व 12 अन्य संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ, यूक्रेन में मानवीय संकट पर रूस द्वारा एक प्रस्ताव पर भाग नहीं लिया।
भारत भाग्य विधाता नामक दस दिवसीय लाल किला उत्सव 25 मार्च से शुरू होगा।
थोकचोम सत्यव्रत मणिपुर विधान सभा के नए अध्यक्ष चुने गए।
भारत का वार्षिक माल निर्यात पहली बार 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी आज 25 मार्च को जयशंकर, डोभाल से मिलेंगे, LAC समाधान, यूक्रेन संकट पर चर्चा करेंगे।
रेल परिवहन Hindi Current Affairs
दिल्ली मेट्रो जल्द ही स्वदेशी सिग्नल प्रणाली शुरू करेगी।
हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने स्वदेशी सिग्नल प्रणाली का अंतिम परीक्षण शुरू किया है।
इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में जल्द ही स्वदेशी सिग्नल प्रणाली शुरू हो जाएगी और दिल्ली मात्र स्वदेशी सिग्नल प्रणाली से ही चलेगी।
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक ने इस प्रणाली के अंतिम परीक्षण का उद्घाटन किया है
उम्मीद है की जल्द रेडलाइन पर इस प्रणली से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा।
बता दे कि अभी तक मेट्रो ट्रेनों में विदेशी सिग्नल प्रणाली का प्रयोग हो रहा था।
विदेशी सिग्नल प्रणाली पर काफी ज्यादा मात्रा में पैसे लगते थे।
इसी वजह से दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ने भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड के साथ ये प्रणाली की शुरुआत की है।
अंतरराष्ट्रीय सम्बंध Current Affairs in Hindi
भारत तथा यूनाइटेड किंगडम के बीच FTA (Free Trade Agreement) की दूसरी दौर की वार्ता पूर्ण हुई।
हाल ही में, भारत तथा यूनाइटेड किंगडम के बीच FTA (Free Trade Agreement) की दूसरी दौर की वार्ता पूर्ण हुई।
यह वार्ता हाइब्रिड माध्यम से पूर्ण हुई।
इस वार्ता में लगभग 26 तरह के नीतिगत मुद्दों में चर्चा हुई।
बता दें कि इसी दौर की तीसरी वार्ता भारत में अप्रैल माह में होगी।
युवा विकास Current Affairs 2022
Indian Institute of Entrepreneurs (भारतीय उद्यमिता संस्थान) ने ग्रामीण क्षेत्र के होनहार युवाओं में लोकल लेवल पर entrepreneurship के स्तर को बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय से समझौता पर हस्ताक्षर किया।
हाल ही में, Indian institute of entrepreneurs (भारतीय उद्यमिता संस्थान) ने ग्रामीण क्षेत्र के होनहार युवाओं में लोकल लेवल पर entrepreneurship के स्तर को बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय से समझौता पर हस्ताक्षर किया।
इस समझौते के अंतर्गत start up village entrepreneurship programme, जो कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की एक sub-programme है, द्वारा गांव के होनहार बेरोजगार युवाओं के लिए स्व रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने पर कार्य किया जाएगा।
इस समझौते का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के स्तर में वृद्धि करना है।
वहीं इस समझौते के कार्यान्वयन के लिए यूनाइटेड ICT techniques और ट्रेनिंग, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के क्षमताओं का निर्माण, व्यापार हेतु परामर्श केंद्र, विभिन्न प्रकार के संघों और संस्थानों से ऋण लिया जायेगा।
इस समझौते के सफलता के लिए IIE गुवाहाटी असम SVEP के लिए एक तरह से नेशनल रिसोर्सेस ऑर्गेनाइजेशन के रूप में कार्य करेगा।
इसके अलावा IIE गुवाहाटी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को एक तरह से समर्थक प्रदान करेगा जिससे इस समझौते का आसानी से क्रियान्वयन हो सके।
View Comments