24 March 2022 Current Affairs in Hindi

24 March 2022 Current Affairs की यह पोस्ट हिंदी भासा के करंट अफेयर्स को कवर करेगी। इन करंट अफेयर्स को इंटरनेट पर अलग-अलग सोर्स से लिया गया है। यह हिंदी डेली करंट अफेयर्स छात्रों को IASState PSC examsSSCRailway एवम् अन्य सभी तरह की परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करेंगे।

24 March 2022 Current Affairs

24 March 2022 Current Affairs One Liner

  • नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (WEP) ने वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (WTI) अवार्ड्स के पांचवें संस्करण का आयोजन किया।
  • भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को मालदीव स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2022 में प्रतिष्ठित ‘स्पोर्ट्स आइकन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • महान भाला फेंकने वाले देवेंद्र झाझरिया देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण प्राप्त करने वाले पहले पैरा-एथलीट बने।  
  • भारतीय सेना और सेशेल्स रक्षा बलों (एसडीएफ) के बीच 9वां संयुक्त सैन्य अभ्यास LAMITIYE-2022 सेशेल्स रक्षा अकादमी (एसडीए), सेशेल्स में आयोजित किया जा रहा है।
  • भारतीय विकास अर्थशास्त्री जयती घोष को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने प्रभावी बहुपक्षवाद पर एक नए उच्च स्तरीय सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया है।
  • जिया राय पाक जलडमरूमध्य को पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की और सबसे तेज तैरने वाली महिला तैराक बन गई हैं।
  • ब्रिटिश उपग्रह इंटरनेट सेवा प्रदाता वनवेब ने अपने शेष उपग्रहों को लॉन्च करने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष ऑपरेटर स्पेसएक्स को चुना है।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने “औद्योगिक एआई” पर एक वेब-सक्षम, उपयोगकर्ता-उन्मुख कार्यक्रम शुरू करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ भागीदारी की है, जो कि अपस्किलिंग कर्मचारियों पर लक्षित है, जिसमें औद्योगिक समस्याओं के लिए AI के अनुप्रयोगों को शामिल किया गया है।
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में शुरू किए गए अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT) 2.0 के तहत झारखंड सरकार की सभी शहरी जल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी दे दी है।
  • पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में देहरादून में एक भव्य समारोह में आठ महीने में दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • सत्य के अधिकार के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है।
  • तमिलनाडु के शास्त्रीय पवन संगीत वाद्ययंत्र नरसिंगपेट्टई नागस्वरम को कक्षा 15 के संगीत वाद्ययंत्रों की श्रेणी के तहत भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग दिया गया है।

युवा Hindi Current Affairs

माउंटेन टेरेन बाइकिंग और बाइसाइकिल मोटोक्रॉस के लिए भारत का पहला साई राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र शिमला में स्थापित होगा।

  • हाल ही में, केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के युवा सेवा और खेल विभाग के सहयोग स माउंटेन टेरेन बाइकिंग और बाइसाइकिल मोटोक्रॉस के लिए भारत का पहला साई राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र शिमला में स्थापित होगा।
  • भारत के साइकिल चालकों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं देने के लिए एनसीओई की स्थापना की जा रही है, ताकि वे एमटीबी और बीएमएक्स से जुड़े 18 ओलंपिक पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकें।
  • समुद्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर, दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित प्रशिक्षण सुविधाओं में से एक इस केंद्र में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स साइंस हाई परफॉर्मेंस सेंटर, ओलंपिक-स्तरीय ट्रैक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच होंगे जिससे यहां भारत के सर्वश्रेष्ठ साइकिल चालक और स्थानीय खेल प्रतिभा प्रशिक्षण ले सकेंगी।
  • पहाड़ी इलाकों के लिए खेल की आवश्यकता और प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त वातावरण के कारण, शिमला एनसीओई के लिए एक पसंदीदा विकल्प के रूप में उभरा है।
  • ओलंपिक स्तर की तैयारियों के लिए लगभग 200 साइकिल चालकों को प्रशिक्षित करने की क्षमता वाले एनसीओई में 1 एक्ससीओ ओलंपिक स्तर ट्रैक, विशेष सुविधाओं के साथ 1 प्रशिक्षण ट्रैक, 1 बीएमएक्स ट्रैक, 1 अत्याधुनिक इनडोर व्यायामशाला, वर्चुअल प्रशिक्षकों के साथ एक इनडोर सेटअप, 100 एथलीट, कोच और सहायक कर्मचारियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी होगी।
  • इस केंद्र का उद्देश्य एथलीटों को प्रशिक्षित करना होगा।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी Current Affairs in Hindi

भारत और ओमान वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकीय सहयोग के कार्यक्रम पर सहमत हुए।

  • 23 मार्च, 2022 को भारत सरकार के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर व ओमान के विदेश मंत्री सैय्यद बद्र अलबुसैदी के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव और ओमान के सुल्तान की सरकार की ओर से ओमान के विदेश सचिव ने इस पीओसी पर हस्ताक्षर किये।
  • इस समझौते के तहत दोनों देश आपसी हित पर आधारित भारत और ओमान की संस्थानों की संयुक्त रूप से विकसित वैज्ञानिक परियोजनाओं की सहायता करेंगे।
  • इसके अलावा प्रयोज्य प्रौद्योगिकी विकसित करने के उद्देश्य से चयनित संयुक्त परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, जानकारों और विशेषज्ञों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करेंगे।
  • इससे अनुसंधान के परिणामों का प्रसार होगा और आगे किए जाने वाले अनुसंधान व विकास कार्यों के लिए उद्योग जगत के साथ संपर्क स्थापित होगा।
  • वहीं, 2022 – 2025 की अवधि के दौरान दोनों देश हर साल (एक साल भारत में, फिर अगले साल ओमान में) पारस्परिक रूप से स्वीकार्य क्षेत्रों में कम से कम एक कार्यशाला का आयोजन करेंगे।

इंडो-जर्मन साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (आईजीएसटीसी) ने टाटा स्टील के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए साथ ही वैज्ञानिक सहयोग और साझेदारी के लिए बीएएसएफ के साथ आशयपत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किये।

  • हाल ही में, इंडो-जर्मन साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (आईजीएसटीसी) ने टाटा स्टील के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए साथ ही वैज्ञानिक सहयोग और साझेदारी के लिए बीएएसएफ के साथ आशयपत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किये।
  • आईजीएसटीसी की स्थापना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार तथा जर्मन संघीय शिक्षा और अनुसंधान मंत्रालय (बीएमबीएफ) द्वारा की गई है।
  • टाटा स्टील लिमिटेड के साथ सहयोग वैश्विक रूप से प्रासंगिक प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन के नवाचार क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्र की हरियाली, नई सामग्रियों में उभरती प्रौद्योगिकियों, उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए संयुक्त अनुसंधान और नवाचार, और स्केलिंग-अप के लिए प्रौद्योगिकी विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा। सार्वजनिक –निजी भागीदारी (पीपीपी)  प्रारूप में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के नेतृत्व वाले नवाचारों और अनुसंधान साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिक सहयोग साझेदारी के लिए बीएएसएफ के साथ एक आशय पत्र (एलओआई) पर भी हस्ताक्षर किए गए थे।

परिवहन Daily Current Affairs

सड़क किनारे (वे-साइड) सुविधाएं विकसित करने के लिए एनएचएआई/एनएचएलएमएल, एनएचआईडीसीएल और पर्यटन मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।

  • हाल ही में, सड़क किनारे (वे-साइड) सुविधाएं विकसित करने के लिए एनएचएआई/एनएचएलएमएल, एनएचआईडीसीएल और पर्यटन मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
  • यह एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन है। इसके जरिए पर्यटन स्थलों पर वे-साइड एमिनिटीज (डब्ल्यूएसए) यानी सड़क किनारे सुविधाएं और व्यू-पॉइंट (नजारा लेने की जगह) विकसित करने में पर्यटन मंत्रालय और भारतीय पर्यटन विकास कार्पोरेशन (आईटीडीसी) की विशेषज्ञता का लाभ उठाया जाएग।
  • यह राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) को सभी पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन स्थलों पर विश्व स्तरीय वे-साइड एमिनिटीज (डब्ल्यूएसए) बनाने में सक्षम बनाएगा।

आज का दिन 24 March 2022 Current Affairs

आज का दिन “world tuberculosis day” के नाम से मनाया जाता है।

  • आज का दिन “world tuberculosis day” के नाम से मनाया जाता है। इसी मौके पर केन्‍द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी; पृथ्वी विज्ञान; प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा टीबी को खत्म करने के लिए -“डेयर टू ऐरा डी टीबी” डेटा-संचालित अनुसंधान शुरू करने की घोषणा की।
  • यह डेटा संचालित अनुसंधान इंडियन ट्यूबरक्‍यूलोसिस जीनोमिक सर्विलांस कंसोर्टियम (आईएनटीजीएस) भारतीय सार्स-कोवि-2 जीनोमिक कंसोर्टिया (आईएनएसएसीओजी) की तर्ज पर प्रस्तावित है।
  • आईएनटीबीकेहब- इंडियन टीबी नॉलेज हब विश्व टीबी दिवस से शुरू होने वाली एक वेबिनार श्रृंखला होगी जो चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए शैक्षणिक समुदाय और उद्योग के बीच सम्‍पर्क कायम करेगी।
  • डब्ल्यूजीएस प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग से रोगियों में टीबी स्‍ट्रेन की उत्पत्ति और दवा प्रतिरोध (डीआर) प्रोफाइल की तेजी से पहचान हो सकेगी, जो बदले में रोग के बोझ को कम करने के लिए टीबी ट्रांसमिशन के बेहतर नियंत्रण के लिए उपचार रणनीतियों की सुविधा प्रदान करेगा।
  • भारत में तपेदिक (टीबी) अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए भारत-अमेरिका वैक्सीन एक्‍शन प्रोग्राम (वीएपी) के तत्वावधान में एक द्विपक्षीय सहयोगात्मक प्रयास तपेदिक (आरईपीओआरटी) भारत पहल, में क्षेत्रीय संभावित अवलोकन अनुसंधानका समर्थन किया जा रहा है।
  • विभाग ने 8 राज्यों और 14 अन्य संस्थानों के 22 एनईआर संस्थानों को शामिल करते हुए “पूर्वोत्तर भारत में एमडीआर-टीबी: एक जीनोमिक संचालित दृष्टिकोण” पर एक प्रमुख नेटवर्क कार्यक्रम शुरू किया है।

शिक्षा Current Affairs March 2022

शिक्षा मंत्रालय ने दुनिया के पहले अध्ययन “आधारभूत शिक्षण अध्ययन” (फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी) कराने की घोषणा की है।

  • हाल ही में, शिक्षा मंत्रालय सीखने के बुनियादी स्तर (कक्षा-3 के अंत होने) पर छात्रों के सीखने की स्थिति के बारे में सीधी जानकारी हासिल करने के लिए एक ‘आधारभूत शिक्षण अध्ययन’ (फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी) करायेगा।
  • यह अध्ययन दुनिया में अपनी तरह का पहला अध्ययन होगा क्योंकि इसका उद्देश्य 22 भारतीय भाषाओं में समझ के साथ पढ़ने से संबंधित मानक स्थापित करना है।
  • एनसीईआरटी द्वारा सभी राज्यों और केन्द्र- शासित प्रदेशों में चार दिनों यानी 23 मार्च से 26 मार्च, 2022 के दौरान सैंपल किए गए स्कूलों में “आधारभूत शिक्षण अध्ययन” (फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी) कराया जाएगा।
  • शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक रोडमैप प्रदान करने के उद्देश्य से ‘समझ और संख्यात्मकता के साथ पढ़ने में प्रवीणता के लिए राष्ट्रीय पहल’ (निपुण – भारत) मिशन शुरू किया है।
  • ‘आधारभूत शिक्षण अध्ययन’ (फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी) कक्षा-3 के स्तर पर बच्चों के लिए विभिन्न भारतीय भाषाओं में समझ के साथ पढ़ने से संबंधित मानक स्थापित करने में समर्थ होगा।
  • यह अध्ययन उम्र के हिसाब से ज्ञात और अज्ञात पाठ को एक निश्चित गति से, सटीक रूप सेऔर समझ के साथ एवं मूलभूत संख्यात्मक कौशल को पढ़ने की क्षमता का आकलन करेगा और निपुण भारत लक्ष्यों के लिए आधार तैयार करेगा।

आधारभूत शिक्षण अध्ययन का उद्देश्य

आधारभूत शिक्षण अध्ययन के विशिष्ट उद्देश्य निम्न हैं-

  • निपुण भारत मिशन के लिए एक आधार तैयार करने के लिए कक्षा-3 के छात्रों की बुनियादी शिक्षा का व्यापक पैमाने पर मूल्यांकन करना।
  • इस अध्ययन के तहत मूल्यांकन की जा रही प्रत्येक भाषा के लिए समझ के साथ धाराप्रवाह पठन में प्रवीणता संबंधी मानक स्थापित करना।
  • सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) 4.1.1 के लिए डेटा प्रदान करना (बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के पहलुओं को शामिल करते हुए।

Current Affairs in Hindi, 23 March 2022

Current Affairs in Hindi, 22 March 2022

Current Affairs in Hindi, 25 March 2022

4 thoughts on “24 March 2022 Current Affairs in Hindi”

Leave a Comment