17 Feb 2022 Current Affairs इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए है। यह करंट अफेयर्स प्रतियोगी परीक्षाओं की नजर से बहोत ही महत्यपूर्ण है। प्रतियोगी परीक्षाओं में Hindi Current Affairs से काफी सवाल किये जाते है। Current Affairs Feb की पूरी सेरेस यहां पोस्ट की जा रही है। जो की विद्यार्थियों को UPSC Exam, SSC Exam, Bank Exam, राज्य सेवा आयोग, सिविल सेवा परीक्षा आदि में मदद करेंगे।
पुरस्कार Hindi Current Affairs
रतन टाटा को असम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “असम वैभव” प्रदान किया गया।
- हाल ही में, रतन टाटा को असम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “असम वैभव” प्रदान किया गया।
- असम सरकार ने असम वैभव पुरस्कार के लिए 19 लोगों को चुना था।
- असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 16 फरवरी को रतन टाटा के घर में ही उनको ये पुरस्कार प्रदान किया।
- रतन टाटा को यह पुरस्कार असम में कैंसर देखभाल नेटवर्क में असम सरकार का साथ देने के लिए मिला।
- “असम वैभव” के प्राप्तकर्ता को जीवनभर फ्री मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं।
पर्यावरण Current Affiars in Hindi
UNEP की ग्लोबल वार्मिग रिपोर्ट
- हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने ग्लोबल वार्मिंग में अपनी एक रिपोर्ट जारी की है
- इस रिपोर्ट में UNEP ने आशंका जताई है कि, अगर पृथ्वी का तापमान 2°C और बढ़ा तो 1 करोड़ 60 लाख लोग बेघर हो जाएंगे।
- 2°C तापमान बढ़ने से समुद्र के प्रमुख पदार्थ जैसे मूंगा चट्टान आदि 99% खत्म हो जाएंगे।
- इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की आबादी का 30% को साल के 20 दिनों में हीट वेव्स का सामना करना पड़ता है।
संस्कृति 17 Feb 2022 Current Affairs
मेदारम जतारा
- एशिया का सबसे बड़ा जनजातीय उत्सव ‘मेदारम जतारा’ 16 फरवरी से शुरु हो गया।
- कुम्भ मेले के बाद मेदारम जतारा, देश का दूसरा सबसे बड़ा उत्सव है, जिसे तेलंगाना की दूसरी सबसे बड़ी कोया जनजातीय चार दिनों तक मनाती है।
- भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय ने मेदारम जतारा के लिए 2.26 करोड़ रूपए का योगदान दिया है।
- मेदारम जतारा को 1998 में स्टेट फेस्टिवल घोषित किया गया था, तब से हर दूसरी फरवरी माह में ये पर्व मनाया जाता है।
भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध हिंदी Current Affairs Feb
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (टेरी)
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’ में वर्चुअली उद्घाटन भाषण दिया।
- प्रधानमंत्री ने इस वर्चुअली उद्घाटन भाषण में एलआईएफई यानी जीवन की दो पहलों – पर्यावरण के लिए जीवन शैली और ग्रह समर्थक लोगों (3-पीएस) को दोहराया।
- प्रधानमंत्री ने ग्रीन हाइड्रोजन के प्राप्ति के संसाधनों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया।
- इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बिजली खपत को कम करने, वनों के आकार को बढ़ाने, कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को न्यूनतम करने, ग्रीन हाइड्रोजन की प्राप्ति के प्रयासों को बढ़ाने और जैव विविधता वाले क्षेत्रों के सरंक्षण बढ़ाने का बल दिया।
स्वास्थ्य Current Affairs in Hindi
WHO का “क्विट टोबैको एप”
- हाल ही में, WHO ने “क्विट टोबैको एप” लॉन्च किया है
- WHO ने यह एप सभी तरह के तंबाकू की लत छुड़वाने के लिए लॉन्च किया।
- यह एक ऐसा एप है जो लोगो की तंबाकू की लत छुड़वाने में मदद करेगा।
- इसके अलावा ये एप लोगो को तंबाकू की लत छुड़वाने के लिए जागरूक करेगा।
- यह एप लोगों को तंबाकू के सेवन के ट्रिगर्स को पहचानने में और लालसा पर से ध्यान हटाके तम्बाकू सेवन के नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करवाने को प्रेरित करेगा।
- यह एप WHO के प्रोग्राम “कमिट तो क्विट” के तहत लांच किया गया।
अर्थशास्त्र हिंदी करंट अफेयर्स
ब्रियो हाइड्रोपोनिक्स और इजराइली फर्म की साझेदारी
- अहमदाबाद की ब्रियो हाइड्रोपोनिक्स ने इजरायल की पीक प्लास्ट लिमिटेड के साथ हाइड्रोपोनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की है।
- यह दोनो कंपनी भारत की पहली रैन टेक्नोलॉजी नेटहाउस की स्थापना करेगे।
- इस रैन टेक्नोलॉजी नेटहाउस में संयुक्त उद्यम सोलरिंग नेट हाउस किट लगी होगी।
- ये दोनो कंपनी एक वर्षा सुरक्षा तकनीक से संयुक्त उद्यम बनाएगी जो हाइड्रोपोनिक खेती को विकसित करने में मदद करेगा।
इस साझेदारी का उद्देश्य
- इस स्टार्टअप का उद्देश्य किफायती हाइड्रोपोनिक ब्लैकबेरी की खेती को बढ़ावा देना है।
अब भारत से नेपाल को UPI के द्वारा पैसा भेज सकते हैं।
- भारत के बाहर नेपाल पहला देश है जहां रुपए के सुरक्षित लेन देन हेतु UPI को अपनाया है।
- नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने नेपाल में UPI की शुरुआत की घोषणा की है।
- इससे भारत और नेपाल के बीच रियल टाइम पर्सन टू पर्सन, पर्सन टू पर्सन और पर्सन टू मर्चेंट को बढ़ावा मिलेगा और व्यवसाय में भी सरलीकरण होगा।
- इस पहल के बाद से अब भारत से नेपाल में भी UPI से आसानी से पैसे भेज सकते हैं।
Rigvedic Period Ancient History Notes in Hindi
2 thoughts on “17 Feb 2022 Current Affairs in Hindi, GK in Hindi”