12 March 2022 Current Affairs सभी महत्यपूर्ण तथ्य जुटाए गए है। इस आर्टिकल में हम IAS exam, State PSC exams, SSC, Railway, Bank Exam, NDA Exam, सिविल सेवा परीक्षा एवम् अन्य सभी तरह की परीक्षाओं हेतु विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से करेंट अफेयर्स की चर्चा करेगे। Hindi Current Affairs विशेष कर हिंदी भासा में तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है Current Affairs in Hindi से कई महत्यपूर्ण प्रश्न हर वर्ष ही परीक्षाओं में आते रहे है।
12 March 2022 Current Affairs One Liner
उच्च शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी-बीटी, एस एंड टी और कौशल विकास मंत्री डॉ सी एन असवथ नारायण ने 2026 तक महिलाओं को आवश्यक रूप से पांच लाख नौकरियां प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यक्रम शुरू किया।
आर्मी स्टाफ के चीफ जनरल एमएम नरवने ने प्रतिष्ठित यूएसआई मैकग्रेगर मेमोरियल मेडल को चार पुरस्कार विजेताओं जिसमे भारतीय सेना से दो और भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना से प्रत्येक से एक – एक को परिचालन पुनर्जागरण और चरम साहसिक खेलों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रस्तुत किया।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व न्यायमूर्ति एके सीकरी को चारधाम परियोजना की उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) के अध्यक्ष के रूप में नामित किया है।
केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, श्री आर.के. सिंह ने वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर (वर्चुअल एसजीकेसी) और इनोवेशन पार्क को वस्तुतः आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के हिस्से के रूप में लॉन्च किया।
देश के सबसे करीबी राष्ट्रपति चुनावों में से एक में अपने प्रमुख उदार प्रतिद्वंद्वी को हराकर, एक रूढ़िवादी पूर्व शीर्ष अभियोजक, यूं सुक येओल को दक्षिण कोरिया का नया राष्ट्रपति चुना गया है।
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के बीच एक मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर करके गुजरात के जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम) की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नई दिल्ली में पूसा कृषि विज्ञान मेला 2022 का उद्घाटन किया।
केंद्रीय श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने प्रदर्शन वर्ष 2018 के लिए विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार (वीआरपी), राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (एनएसए) और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) प्रदान किए।
कोलकाता मेट्रो ने यात्रियों के लिए क्रिस द्वारा विकसित एक नया ऐप “मेट्रो राइड कोलकाता” लॉन्च किया है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
साहित्य अकादेमी, भारत का सबसे समावेशी साहित्य उत्सव, साहित्योत्सव 10 से 15 मार्च 2022 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
बोधगया में भगवान बुद्ध की भारत की सबसे बड़ी झुकी हुई मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण बुद्ध इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन द्वारा किया गया है।
भारतीय वैज्ञानिकों ने यूरिया के इलेक्ट्रोलिसिस की मदद से ऊर्जा कुशल हाइड्रोजन उत्पादन के लिए एक इलेक्ट्रोकैटलिस्ट सिस्टम तैयार किया है, जो कम लागत वाले हाइड्रोजन उत्पादन के साथ यूरिया आधारित अपशिष्ट उपचार की दिशा में सहायक है।
सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रबंध निदेशक अश्विनी भाटिया को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का पूर्णकालिक सदस्य (WTM) नियुक्त किया है।
केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान (IITTM), ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में ई-मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पोटाश, एमराल्ड और प्लैटिनम समूह धातुओं सहित कुछ खनिजों की रॉयल्टी दरों को निर्दिष्ट करने के लिए खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की दूसरी अनुसूची में संशोधन के लिए खान मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उपभोक्ता संरक्षण Current Affairs in Hindi
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए उपभोक्ता मामले विभाग 14 से 20 मार्च 2022 तक “उपभोक्ता अधिकारिता सप्ताह” का आयोजन करेगा।
उपभोक्ता मामले विभाग आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करने और समारोह मनाने के लिए 14 से 20 मार्च 2022 तक “उपभोक्ता अधिकारिता सप्ताह” का आयोजन कर रहा है।
ये समारोह 15 मार्च को आयोजित होने वाले विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के साथ मनाए जा रहे हैं।
लोक संपर्क कार्यक्रम राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच), उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की विशेषताओं, बीआईएस मानकों, पूर्व-पैक वस्तुओं पर देखे जाने वाले विवरण, आईएसआई चिन्हित प्रेशर कूकर तथा हेलमेट के उपयोग, हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की खरीद तथा उचित भार और मापों का उपयोग जैसी स्थानीय जनसंख्या की रुचि से संबंधित विभिन्न पहलों के बारे में जागरूकता का निर्माण करेंगे।
खाद्य सुरक्षा Current Affairs March 2022
भारतीय मानक ब्यूरो ने गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों का उल्लंघन करने पर 1032 प्रेशर कुकर और 936 हेलमेट जब्त किए।
हाल ही में,केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित अनिवार्य मानकों के उल्लंघन में घरेलू सामान बेचने के प्रति सचेत करते हुए सुरक्षा नोटिस जारी किया है।
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 की धारा 18(2)(j) के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने उपभोक्ताओं को ऐसे घरेलू सामान खरीदने के प्रति सचेत करने के लिए एक सुरक्षा नोटिस जारी किया है जिनमें वैध आईएसआई मार्क नहीं हैं और जो केंद्र सरकार द्वारा अनिवार्य उपयोग के लिए निर्देशित मानकों का उल्लंघन करते हैं।
इससे पहले, सीसीपीए ने अनिवार्य मानकों का उल्लंघन करने वाले हेलमेट, प्रेशर कुकर और रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के विरूद्ध उपभोक्ताओं को सचेत करने के लिए दिनांक 06.12.2021 को सुरक्षा नोटिस भी जारी किया था।
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत अनिवार्य मानकों का उल्लंघन करने वाले सामान को ‘त्रुटिपूर्ण’ माना जाता है।
रैंकिंग Hindi Current Affairs
2021 की SKOCH स्टेट ऑफ गवर्नेंस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश लगातार दूसरे साल शीर्ष रैंक में आया है।
10 मार्च 2022 को दिल्ली के थिंक टैंक ग्रुप SKOCH ने नई दिल्ली में 2021 के लिए SKOCH स्टेट ऑफ गवर्नेंस रैंकिंग जारी की है। इसमें आंध्र प्रदेश लगातार दूसरे साल शीर्ष रैंक पाया है।
वही तेलंगाना को 6वा स्थान मिला है।
SKOCH स्टेट ऑफ गवर्नेंस रैंकिंग क्या है?
SKOCH स्टेट ऑफ गवर्नेंस रैंकिंग राज्यों में जिला, ब्लॉक स्तर पर विभिन्न परियोजनाओं और उनके कार्यान्वयन के अनुसार रैंकिंग दी जाती है।
2021 के SKOCH स्टेट ऑफ गवर्नेंस रैंकिंग कृषि, बिजली, वित्त, राजस्व, ऊर्जा, सामाजिक न्याय, सुरक्षा, शहरी विकास और जल की परियोजनाओं और उनके कार्यान्वयन के अनुसार रैंकिंग दी गई है।
View Comments