8 March 2022 Current Affairs सभी महत्यपूर्ण तथ्य जुटाए गए है। इस आर्टिकल में हम IAS, State PSC exams, SSC, Railway, Bank Exam, NDA Exam, सिविल सेवा परीक्षा एवम् अन्य सभी तरह की परीक्षाओं हेतु विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से करेंट अफेयर्स की चर्चा करेगे। Hindi Current Affairs से हिंदी भाषा में तैयारी करने वाले छात्रों को मदद मिलेगी। Current Affairs in Hindi से हर एक वर्ष ही प्रश्न परीक्षाओं में पूंछे जाते रहे है।
आज का दिन 8 March 2022 Current Affairs
आज 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के नाम से मनाया जाता है।
- आज के दिन संपूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
- इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकार, सम्मान और उपलब्धियों के बारे में जागरूक करना है।
- थीम:- Gender equality today for a sustainable tomorrow
08 March को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के पीछे का इतिहास
सन् 1910 में कोपहेगन कांफ्रेंस में सोशलिस्ट रिपब्लिकन पार्टी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई।
इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने का उद्देश्य महिलाओं को काम के समय को कम करना और वेतन में समानता लाना व वोट देने का अधिकार प्राप्त करवाना था।
टेक्नोलॉजी Hindi Current Affairs
राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत आईआईटी रुड़की में पेटास्केल सुपरकंप्यूटर ‘‘परम गंगा’’ स्थापित किया गया।
- राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा संयुक्त रूप से संचालित तथा सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
- इस मिशन ने काफी प्रगति की है। इस मिशन (एनएसएम) के चार प्रमुख स्तम्भ हैं जिनके नाम बुनियादी ढांचा, अनुप्रयोग, अनुसंधान एवं विकास, मानव संसाधन विकास हैं।
- ये स्तम्भ देश के स्वदेशी सुपरकंप्यूटिंग इकोसिस्टम को विकसित करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुशलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं।
- इसी कड़ी में हाल ही में, आईआईटी रुड़की में पेटास्केल सुपरकंप्यूटर ‘‘परम गंगा’’ स्थापित किया गया। यह भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल की दिशा में एक कदम है।
- आज की तारीख तक पूरे देश में एनएसएम प्रणालियों में लगभग 3600 शोधकर्ताओं द्वारा कुल 36,00,000 कम्प्यूटेशनल रोजगार सफलतापूर्वक जुटाए गए हैं।
- देश के विभिन्न संस्थानों में स्थापित किए गए सुपर कंप्यूटर बुनियादी ढांचे ने अनुसंधान एवं विकास समुदाय की प्रमुख उपलब्धियां, उद्देश्य तथा वैज्ञानिक और सामाजिक अनुप्रयोगों के लिए उत्पादों को प्राप्त करने में सहायता की है।
राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) की उपलब्धियां
- जीनोमिक्स और ड्रग डिस्कवरी के लिए एनएसएम प्लेटफॉर्म।
- शहरी मॉडलिंग: शहरी पर्यावरण मुद्दों (मौसम विज्ञान, जल विज्ञान और वायु गुणवत्ता) से निपटने के लिए विज्ञान आधारित निर्णय सहायता ढांचा।
- भारत की नदी घाटियों के लिए बाढ़ पूर्व चेतावनी और भविष्यवाणी प्रणाली।
- तेल और गैस की खोज में सहायता प्रदान करने के लिए साइज्मिक (भूकम्पीय) इमेजिंग के लिए एचपीसी सॉफ्टवेयर सूट।
- एमपीपीएलएबी: टेलीकॉम नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन।
Check More: Current Affairs in Hindi, 9 March 2022
स्वास्थ्य Current Affairs in Hindi
दिल्ली सरकार ने बच्चो के लिए “school health clinic” की शुरुआत की।
- हाल ही में, 7 मार्च को दिल्ली सरकार ने बच्चो के लिए “school health clinic” की शुरुआत की।
- इसकी शुरुआत मोतीबाग के एक सरकारी स्कूल से की गई।
- इस सरकारी स्कूल में एक school health clinic की स्थापना की गई जो बच्चो के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का देखभाल करेगा।
- इस हेल्थ क्लिनिक से बच्चो के मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए टिप्स और परामर्श भी दिए जाएंगे।
- इसके अलावा, साल में दो बार 6-6 महीने के अंतराल में सभी बच्चो का हेल्थ चेकअप भी किया जाएगा।
- अभी दिल्ली सरकार ने दिल्ली में ऐसे 20 और हेल्थ क्लिनिक खोलने की घोषणा की है।
स्कूल हेल्थ क्लिनिक की सरंचना
दिल्ली सरकार के घोषणा के अनुसार, स्कूल हेल्थ क्लिनिक में निम्न मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा;-
- 1 नर्स
- 1 मनोवैज्ञानिक चिकित्सक
- 1 मल्टी टास्क वर्कर
- हर 5 क्लिनिक के लिए एक डॉक्टर (यह डॉक्टर सप्ताह में एक बार क्लिनिक का दौरा करेगा)
अर्थव्यवस्था और बाजार Current Affairs March 2022
आरबीआई ने फीचर फोन के लिए UPI सेवा शुरू की।
- आज ही आरबीआई ने फीचर फोन के लिए UPI सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
- बता दे कि इस समय देश में करीब 40 करोड़ फीचर फोन हैं।
- लगभग 74 करोड़ ग्राहक अब तक UPI का लाभ नहीं ले पा रहे थे।
- इस सुविधा को UPI123Pay नाम दिया गया है।
- आरबीआई ने इस सुविधा को आसान बनाने के लिए digisathi नामक एक हेल्पलाइन को शुरू किया है जो 24*7 सक्रिय रहेगी।
नारी सशक्तिकरण Current Affairs Daily
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान – “समर्थ” का शुभारंभ किया।
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के अवसर पर, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री नारायण राणे ने एमएसएमई राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के साथ आज नई दिल्ली में महिलाओं के लिए एक विशेष उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान – “समर्थ” का शुभारंभ किया।
- इस अभियान का उद्देश्य है; महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और स्वतंत्र होने का अवसर प्रदान किया जा सके।
- इस पहल के माध्यम से, एमएसएमई मंत्रालय महिलाओं को कौशल विकास और बाजार विकास सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों की 7500 से अधिक महिला उम्मीदवारों को वित्त वर्ष 2022-23 में प्रशिक्षित किया जाएगा।
- इसके अलावा, हजारों महिलाओं को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और उनके विपणन के अवसर मिलेंगे।
- सार्वजनिक खरीद में महिला उद्यमियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए, वर्ष 2022-23 के दौरान एनएसआईसी की निम्नलिखित वाणिज्यिक योजनाओं पर वार्षिक प्रसंस्करण शुल्क पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट की पेशकश की जाएगी।
- एकल बिंदु पंजीकरण योजना
- कच्चे माल की सहायता और बिल में छूट
- निविदा विपणन
- बी2बी पोर्टल एमएसएमईमार्ट.कॉम
समर्थ पहल के लाभ
- मंत्रालय की कौशल विकास योजनाओं के अंतर्गत आयोजित मुफ्त कौशल विकास कार्यक्रमों में 20 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आवंटित की जाएंगी। इससे 7500 से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।
- मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित विपणन सहायता के लिए योजनाओं के अंतर्गत घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भेजे गए एमएसएमई व्यापार प्रतिनिधिमंडल का 20 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं के स्वामित्व वाले एमएसएमई को समर्पित होगा।
- एनएसआईसी की वाणिज्यिक योजनाओं पर वार्षिक प्रसंस्करण शुल्क पर 20 प्रतिशत की छूट।
- उद्यम पंजीकरण के अंतर्गत महिलाओं के स्वामित्व वाले एमएसएमई के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान।
शिक्षा Hindi Current Affairs
शिक्षा मंत्रालय और यूनीसेफ के सहयोग से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने औपचारिक शिक्षा की तरफ किशोरियों को वापस स्कूल लाने के लिये ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ का शुभारंभ किया।
- हाल ही में, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय और यूनीसेफ के साथ मिलकर औपचारिक शिक्षा/या कौशल प्रणाली की तरफ किशोरियों को वापस स्कूल लाने के लिये आज यहां एक अभूतपूर्व अभियान ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ का शुभारंभ किया।
- इस अभियान का उद्देश्य स्कूलों में 11-14 आयुवर्ग की लड़कियों का पंजीकरण बढ़ाना और उन्हें स्कूल में कायम रखना है।
- इस अभियान की शुरूआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की प्रमुख योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत की जायेगी। इसका लक्ष्य है स्कूल छोड़ने वाली चार लाख से अधिक किशोरियों को योजनाओं का लाभ देना है।
- इस कार्यक्रम का लक्ष्य, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के बीच नजदीकी तालमेल स्थापित करना तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ भागीदारी करना है।
Current Affairs in Hindi, 07 March 2022
2 thoughts on “8 March 2022 Current Affairs in Hindi सामान्य ज्ञान”